
संगीत और माँ से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !
Sangeet or Maa se behtar koi dost nahin ho sakta.
घड़ी कहती है समय मत गंवाओ,
समुद्र कहता है विशाल दिल रखो,
चींटी कहती है निरंतर कर्म करते रहो,
सूर्य कहता है निरंतरता बनाये रखो,
गुलाब कहता है दुःख में भी खुश रहो,
दीपक कहता है दूसरों को रोशन करो,
कुत्ता कहता है वफादार बनो,
वृक्ष कहता है परोपकारी बनो,
धरती कहती है सहनशील बनो,
कोयल कहती है मीठा बोलो,
कौआ कहता है चतुर बनो।