एक लड़की स्वर्ग मे गयी और
यमराज से बोली :
मेरी शादी किसी दिल्ली के लड़के से करवा दो..
यमराज :
सब्र कर ले बेटी..
पहले दिल्ली के
किसी लड़के को स्वर्ग मे तो आने दे. आज तक तो कोई आया नहीं
Le Li Delhi Walo Ki!!
Please Share: हिंदी चुटकुले – Hindi Jokes.
Engineer Ke Clinic Mein Doctor
एक इंजिनियर को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस…. एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है वो क्लिनिक पर गया और बोला मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ नर्स ने पिला दी मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो...
Lalu Obama Par Hindi Chutkula
लालू ओबामा का चुटकुला: ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया | लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली | ट्रेनर बोले- “जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि हाऊ आर यू ? मतलब, आप कैसे हैं | इस पर ओबामा कहेंगे कि आई एम फाइन, “एंड यू” ? इसका मतलब हुआ कि “मैं ठीक हूँ”, आप कैसे हैं...
Latest Funny Marwari Jokes
धणी- आज सजधज के कठे जा री से? लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी ——————— मारवाड़ी की पत्नी, “म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है”। पति: वो क्यूँ? पत्नी: “पॉकेट मनी” कोनी माँगे आजकल। पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।...