उन से मुलाकात -रोमांटिक शायरी
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसेअपने दिल की बात - पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
रोमांटिक शायरी
By Admin
October 31, 2021
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसेअपने दिल की बात - पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
रोमांटिक शायरी
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे। - रोमांटिक शायरी
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को देखकरहमें कुछ ऐसा गुमान होता है,देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों सेकि दिल बेईमान होता है। - रोमांटिक शायरी
बात एक दीवाने की( सौरभ चौधरी द्वारा दिनाँक 12-10-2016 को प्रस्तुत )बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में,क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा,कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,नहीं आए यकीं तो...
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो,बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,सर से पाँव तक शराब जैसी हो। - रोमांटिक शायरी
बहके बहके ही( एडमिन द्वारा दिनाँक 21-10-2016 को प्रस्तुत )बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं। - रोमांटिक शायरी
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए,क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम। - रोमांटिक शायरी