एक बार मुलाकात -रोमांटिक शायरी
सूखी पड़ी है दिल की ज़मीं मुद्दतों से यार,बनके घटाएं प्यार की बरसात कीजिये।एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये।
रोमांटिक शायरी
By Admin
October 31, 2021
सूखी पड़ी है दिल की ज़मीं मुद्दतों से यार,बनके घटाएं प्यार की बरसात कीजिये।एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये।
रोमांटिक शायरी
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ। रोमांटिक शायरी
कुछ बातें हम से सुना करो,कुछ बातें हम से किया करो । रोमांटिक शायरी
अब आ गए हो आप तोआता नहीं कुछ याद,वरना कुछ हमको आप सेकहना ज़रूर था। - रोमांटिक शायरी
जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर,मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी। - रोमांटिक शायरी
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए,लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है। - रोमांटिक शायरी
सारा जहां हो तुम( एडमिन द्वारा दिनाँक 12-07-2017 को प्रस्तुत )मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो...