कफ़न सिला रखा है -मौत शायरी
उसकी यादों ने मुझे पागल बना रखा है,कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है,मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले,वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है।
मौत शायरी
By Admin
October 31, 2021
उसकी यादों ने मुझे पागल बना रखा है,कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है,मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले,वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है।
मौत शायरी
एक कब्र नई होगी( एडमिन द्वारा दिनाँक 13-11-2017 को प्रस्तुत )ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ,एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा। - मौत शायरी
जनाज़ा दीवाने का( एडमिन द्वारा दिनाँक 14-07-2017 को प्रस्तुत )लिया हो जो न आपने ऐसा कोई इम्तिहान न रहा,इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा,है कोई बस्ती जहाँ से न उठा हो जनाज़ा दीवाने का,आशिक...
कफ़न की गिरह खोल करमेरा दीदार तो कर लो,बंद हो गई हैं वो आँखेजिन से तुम शरमाया करती थी। मौत शायरी
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता। - मौत शायरी
लिया हो जो न आपने ऐसा कोई इम्तिहान न रहा,इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा,है कोई बस्ती जहाँ से न उठा हो जनाज़ा दीवाने का,आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा। -...
लिया हो जो न आपने ऐसा कोई इम्तिहान न रहा,इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा,है कोई बस्ती जहाँ से न उठा हो जनाज़ा दीवाने का,आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा। मौत...