चाँद पूरा नहीं होता -शुभ रात्रि
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।। शुभ रात्रि ।
शुभ रात्रि
By Admin
October 31, 2021
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।। शुभ रात्रि ।
शुभ रात्रि
सलामती की दुआ( एडमिन द्वारा दिनाँक 10-10-2015 को प्रस्तुत )जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,हमारा काम...
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप...सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए ।। शुभ रात्रि । - शुभ रात्रि
उन्ही सपनो में( एडमिन द्वारा दिनाँक 15-09-2016 को प्रस्तुत )इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए,आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,आँख बंद...
मीठी मीठी यादों को दिल( एडमिन द्वारा दिनाँक 03-07-2015 को प्रस्तुत )मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,मुस्कुरा के मुझे अपने...
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए,आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए।शुभ रात्रि...