चुड़ैलों से सेटिंग -फनी शायरी
ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला,कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,इन लड़कियो से मिला है धोखाचुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।
फनी शायरी
By Admin
October 31, 2021
ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला,कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,इन लड़कियो से मिला है धोखाचुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।
फनी शायरी
रोया है फ़ुर्सत से( एडमिन द्वारा दिनाँक 25-03-2015 को प्रस्तुत )रोया है फ़ुर्सत से कोई मेरी तरह सारी रात यकीनन,वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती...। - फनी शायरी
कितना शरीफ शख्श है वीवी पे फ़िदा है,उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फ़िदा है। फनी शायरी
मजनू लँगड़ा हो गया( एडमिन द्वारा दिनाँक 27-10-2019 को प्रस्तुत )लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।-------------------------------------न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,न तू पत्थर मारती...
इस कदर उधार ले-ले कर खाया है हमने...कि दुकानदार भी हमारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं! - फनी शायरी
आँखों से आसुओं की विदाई कर दो,दिल से ग़मों की जुदाई कर दो,गर फिर भी दिल न लगे कही,तो मेरे घर की पुताई कर दो - । फनी शायरी
नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए,नज़रें झुकी तो सवाल हो गए,और इतना घुमाया उसे प्यार में,शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए! - फनी शायरी