तमन्नाओं के ये दिए -लव शायरी
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे,मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे,मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे।
लव शायरी
दिल की धड़कन को दिखाया नहीं जाता,मोहब्बत की आग को बुझाया नहीं जाता,लाख जुदाई हो इस प्यार में फिर भी,ज़िंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता। लव शायरी
नजर से क्यूँ जलाते हो आग चाहत की,जलाकर क्यूँ बुझाते हो आग चाहत की,सर्द रातों में भी तपन का एहसास रहे,हवा देकर बढ़ाते हो आग चाहत की। लव शायरी
आपके नाम पैगाम( संदीप वर्मा द्वारा दिनाँक 24-12-2017 को प्रस्तुत )आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं,आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं,वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है,जिससे हम आपका नाम लिखते...
दिल में छुपी यादों में संवारूँ तुझको,तू दिखे तो आँखों में उतारूँ तुझको,तेरे नाम को लव पर ऐसे सजाया है,सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझको। - लव शायरी
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,तुम ही हो मेरे लबों की हँसी - तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे। लव शायरी
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं। - लव शायरी