ताज महल क्या चीज -फनी शायरी
ताज महल क्या चीज है - हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।
फनी शायरी
By Admin
October 31, 2021
ताज महल क्या चीज है - हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।
फनी शायरी
रोया है फ़ुर्सत से( एडमिन द्वारा दिनाँक 25-03-2015 को प्रस्तुत )रोया है फ़ुर्सत से कोई मेरी तरह सारी रात यकीनन,वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती...। - फनी शायरी
ये मोहब्बत नहीं, उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे। फनी शायरी
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,महबूब आये या न आये,पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है। फनी शायरी
कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है,पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है। - फनी शायरी
हिचकियों में फर्क( मनोज द्वारा दिनाँक 09-05-2016 को प्रस्तुत )ऐ खुदा... हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता...अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है. - फनी शायरी
नहाकर चल दिए( विजय सैनी द्वारा दिनाँक 05-09-2017 को प्रस्तुत )हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए। - फनी शायरी