तुझे प्यार हो जाये -लव शायरी
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
लव शायरी
चांदनी रात में बरसात( पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा दिनाँक 22-07-2016 को प्रस्तुत )चांदनी रात में बरसात बुरी लगती है...और महबूबा रूठ जाये तो हर बात बुरी लगती है। - लव शायरी
गिला भी तुझ से बहुत है, मगर मोहब्बत भी,वो बात अपनी जगह है, ये बात अपनी जगह। - लव शायरी
मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है,जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ। लव शायरी
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा। लव शायरी
महकती हैं वो ग़ज़ल( एडमिन द्वारा दिनाँक 07-01-2019 को प्रस्तुत )तुम्हारी खुशबू से महकती हैं वो ग़ज़ल भी,जिसमें लिखता हूँ मैं कि तुम्हें भूल गया हूँ। - लव शायरी
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,तुम ही हो मेरे लबों की हँसी - तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे। लव शायरी