तेरा प्यार भी हजार -फनी शायरी
तेरा प्यार भी हजार की नोट जैसा है,डर लगता है कहीं नकली तो नहीं ।
फनी शायरी
By Admin
October 31, 2021
तेरा प्यार भी हजार की नोट जैसा है,डर लगता है कहीं नकली तो नहीं ।
फनी शायरी
कहते हैं कि प्यार की राहों पे चलना आसान नहीं,मैंने भी कल चल के देखा मुझे ताे रास्ता ठीक ही लगा। फनी शायरी
फनी शायरी आज नहा के आयी( एडमिन द्वारा दिनाँक 24-12-2015 को प्रस्तुत )जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,हमने कहा शायद आज...
रायता बनता गया( सुहेल खान द्वारा दिनाँक 04-08-2018 को प्रस्तुत )हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने,बूंदियां मिलती गयीं... रायता बनता गया। - फनी शायरी
रोया है फ़ुर्सत से कोई मेरी तरह सारी रात यकीनन,वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती - । फनी शायरी
ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है,वो बस मुझे ही दिल से चाहता है,लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे - ?उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है। फनी शायरी
फनी शायरी प्रेत बन लटक जायेंगे( एडमिन द्वारा दिनाँक 24-12-2015 को प्रस्तुत )तुम्हारा साया बन कर ताउम्र साथ निभायेंगे,हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे,अगर मौत ने जुदा कर भी दिया हमें तुमसे,तो...