तेरी आवाज़ जो कल सुनी -लव शायरी
तपती दोपहरी, गरम रेत पर - ठंडे पानी की बूँदों जैसा काम कर गई - तेरी आवाज़ जो कल सुनी मैंने - ।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
तपती दोपहरी, गरम रेत पर - ठंडे पानी की बूँदों जैसा काम कर गई - तेरी आवाज़ जो कल सुनी मैंने - ।
लव शायरी
खुदा करे वो अचानक सामने आकर, मेरे लबों को कुछ नए सवाल दे जायें। - लव शायरी
मोहब्बत की भी देखों ना,कितनी अजीब कहानी है,जहर तों पिया मीरा ने,फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं। - लव शायरी
ऐ जिंदगी मुझसे दगा ना करमैं जिंदा रहूं ये दुआ न करकोई छूता है तुझको तो होती है जलनऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर। - लव शायरी
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा। - लव शायरी
कभी पहलू में आओ तो बताएँगे तुम्हें,हाल-ए-दिल अपना तमाम सुनाएँगे तुम्हें । - लव शायरी
उठने लगे हैं अब तो इस बात पे सवाल,वो मेरी तरफ मुस्कुरा के देखते क्यों हैं। लव शायरी