तेरे रंग में रंगीन -लव शायरी
तेरे रंग में ऐसे रंगीन हो गए हैं हम,कि तेरे बिना जिंदगी के रंग फीके लगेंगे।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
तेरे रंग में ऐसे रंगीन हो गए हैं हम,कि तेरे बिना जिंदगी के रंग फीके लगेंगे।
लव शायरी
चाहत की इंतिहा( एडमिन द्वारा दिनाँक 02-06-2016 को प्रस्तुत )दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो,मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,चाहा है उसे मैंने चाहत से बढ़ कर,मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा...
दिल की धड़कन को दिखाया नहीं जाता,मोहब्बत की आग को बुझाया नहीं जाता,लाख जुदाई हो इस प्यार में फिर भी,ज़िंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता। लव शायरी
हर साँस में उनकी( विजय द्वारा दिनाँक 27-09-2016 को प्रस्तुत )हर साँस में उनकी याद होती है,मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती...
रब से दुआ कर रहा था खुद के लिए,बेसाख्ता लबों पे तेरा नाम आ गया। लव शायरी
बहुत ज़ालिम हो तुम भी मुहब्बत ऐसे करते हो,जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो। लव शायरी
मोहब्बत की नमाज़ों में( मुबारक खान द्वारा दिनाँक 07-06-2018 को प्रस्तुत )मोहब्बत की नमाज़ों में इमामत एक को सौंपो,इसे तकने उसे तकने से इबादत टूट जाती है। - लव शायरी