दिल में बसाया आपको -लव शायरी
दिल के हर कोने में बसाया है आपको,अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको,यकीं न हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये,अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
दिल के हर कोने में बसाया है आपको,अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको,यकीं न हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये,अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
लव शायरी
यूँ तेरे जिक्र से( एडमिन द्वारा दिनाँक 13-07-2017 को प्रस्तुत )राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको,दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत,नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,यूँ तेरे जिक्र से शेर...
खुशबू की शुरुआत बहार से होती है,दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है,हमे इंतज़ार है तेरा सदा का क्यूंकि,प्यार की शुरुआत इजहार से होती है। - लव शायरी
दिल में तुम्हारा प्यार( विशाल बाबू द्वारा दिनाँक 24-06-2019 को प्रस्तुत )बेताब सा रहने की आदत सी पड़ गई,दिल में उनके प्यार की खुशबू बिखर गई,आँखों से गुजरे थे वो एक ख्वाब की तरह,उनकी हसीं...
दिल में कुछ अरमान जगे आँखों में नज़ारे हैं,गर्दिश में सितारे हैं पर आशिक़ हम तुम्हारे हैं,नींदों ने हड़ताल करी और यादों का हंगामा है,जगी हुई हैं आँखें पर इनमें ख्वाब तुम्हारे हैं। - लव...
तमन्नाओं के ये दिए( राहुल अवस्थी द्वारा दिनाँक 17-09-2017 को प्रस्तुत )तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे,मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे। -...
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है,अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है,खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरातुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है। - लव शायरी