दोस्तों से दूर होना -दोस्ती शायरी
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है,ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।
दोस्ती शायरी
By Admin
October 31, 2021
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है,ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।
दोस्ती शायरी
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। - दोस्ती शायरी
चमकते सितारे हो आप( तारेश कुमार द्वारा दिनाँक 14-05-2017 को प्रस्तुत )आकाश में चमकते सितारे हो आप,चाँद के खूबसूरत नज़ारे हो आप,इस जिंदगी को जीने के सहारे हो आप,मेरे प्यार से भी प्यारे हो आप।...
माँग कर तो देखो( सागर भेलाही द्वारा दिनाँक 20-11-2017 को प्रस्तुत )कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी,मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,कुछ माँग कर तो देखो...दोस्त...होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी। -...
खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना,लहू बनके मेरे आँसुओं में बहना,दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,इसीलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना। - दोस्ती शायरी
दिल से दिल का गहरा रिश्ता है हमारा,दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा,अगर हम आपके साथ नहीं तो क्या हुआ,जिंदगी भर साथ निभाने का वादा है हमारा। - दोस्ती शायरी
होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते,जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते,दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द,कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते। - दोस्ती शायरी