प्यारा हिन्दुस्तान निकलेगा -देशभक्ति शायरी
बच्चे बच्चे के दिल में कोई अरमान निकलेगा,किसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,मगर उनके दिल को चीर के देखा जाए, तो उसमें हमारा प्यारा हिन्दुस्तान निकलेगा।
देशभक्ति शायरी
By Admin
October 31, 2021
बच्चे बच्चे के दिल में कोई अरमान निकलेगा,किसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,मगर उनके दिल को चीर के देखा जाए, तो उसमें हमारा प्यारा हिन्दुस्तान निकलेगा।
देशभक्ति शायरी
एक दिया उनके भी नाम कारख लो पूजा की थाली में,जिनकी सांसे थम गई हैंभारत माँ की रखवाली में। - देशभक्ति शायरी
और भी खूबसूरत और भी ऊंचामेरे देश का नाम हो जाये,काश कि हर हिंदू विवेकानंदऔर हर मुस्लिम कलाम हो जाये। - देशभक्ति शायरी
बच्चे बच्चे के दिल में कोई अरमान निकलेगा,किसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,मगर उनके दिल को चीर के देखा जाए, तो उसमें हमारा प्यारा हिन्दुस्तान निकलेगा। - देशभक्ति शायरी
ज़रा सोच लो यह बात( एडमिन द्वारा दिनाँक 13-08-2019 को प्रस्तुत )जिस बात को मुफ़ीद समझते हो ख़ुद करो,औरों पे उसका बार न इसरार से धरो,हालात मुख़्तलिफ़ हैं, ज़रा सोच लो यह बात,दुश्मन तो चाहते...
हमारा प्यारा हिंदुस्तान( विकास कुमार द्वारा दिनाँक 13-08-2018 को प्रस्तुत )बच्चे-बचे के दिल में कोई अरमान निकलेगाकिसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,मगर उनके दिल को झाँक के देखा जाए,तो उसमें हमारा प्यारा हिंदुस्तान...
अपनी आज़ादी को हम( इन्दर पाल ठाकुर द्वारा दिनाँक 09-06-2016 को प्रस्तुत )अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं। - देशभक्ति शायरी