प्यार का बदला कभी -लव शायरी
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,तुम ही हो मेरे लबों की हँसी - तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,तुम ही हो मेरे लबों की हँसी - तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
लव शायरी
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें,हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो। - लव शायरी
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा। - लव शायरी
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,दिल की क्या औकात आपके सामने,हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये! लव शायरी
प्यार पर ऐतबार( सोनू शाक्य द्वारा दिनाँक 09-04-2018 को प्रस्तुत )प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है,प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है,सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग,जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार...
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करतीअपना वजूद भुलाना पड़ता है,किसी को अपना बनाने के लिए । - लव शायरी
अक्सर ठहर कर देखता( अनिल सेन द्वारा दिनाँक 17-09-2016 को प्रस्तुत )अक्सर ठहर कर देखता हूँअपने पैरों के निशान को,वो भी अधूरे लगते हैं...तेरे साथ के बिना। - लव शायरी