प्यार की शुरुआत -लव शायरी
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
लव शायरी
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश,हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया। लव शायरी
तुझसे रूह का रिश्ता( सुशील यादव द्वारा दिनाँक 27-12-2017 को प्रस्तुत )तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,तेरी रूह से...
नफरतों के जहान में हमकोप्यार की बस्तियां बसानी हैं,दूर रहना कोई कमाल नहीं,पास आओ तो कोई बात बने। लव शायरी
प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है,प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है,सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग,जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है। - लव शायरी
मैने सब कुछ पाया है बस तुझको पाना बाकी है, कुछ कमी नहीं जिंदगी में बस तेरा आना बाकी है। - लव शायरी
रह न पाओगे भुला कर देख लो,यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो। - लव शायरी