प्यार भरा दिल – रोमांटिक शायरी – रोमांटिक शायरी
प्यार भरा दिल
जन्म जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
- मुकेश फगेरिआ- रोमांटिक शायरी
By Admin
February 27, 2022
प्यार भरा दिल
( मुकेश फगेरिआ द्वारा दिनाँक 18-01-2019 को प्रस्तुत )
जन्म जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
- मुकेश फगेरिआ- रोमांटिक शायरी
सुर्ख गुलाब सी तुम हो,जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,हर कोई पढ़ने को बेकरार,पढ़ने वाली किताब सी तुम हो। - रोमांटिक शायरी
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए,लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है। - रोमांटिक शायरी
मेरी हर नज़र में बसी है तू,मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू । - रोमांटिक शायरी
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है..। रोमांटिक शायरी
मेरी जान हो तुम( मोहम्मद फरीद द्वारा दिनाँक 31-12-2017 को प्रस्तुत )आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,फिर कैसे ना कहूँ...
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,दुनिया को बता कर क्या करना,तुम साथ निभाओ चाहत से,कोई रस्म निभा कर क्या करना,तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,फिर...