फनी शायरी प्रेत बन लटक जायेंगे – फनी शायरी – फनी शायरी
फनी शायरी प्रेत बन लटक जायेंगे
तुम्हारा साया बन कर ताउम्र साथ निभायेंगे,
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे,
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया हमें तुमसे,
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर,
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे।- फनी शायरी