माना के मुमकिन नही -हर्ट टचिंग लाइन
माना के मुमकिन नहीं - तेरा मेरा हो जाना - पर सुना है इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते है ।
हर्ट टचिंग लाइन
By Admin
October 31, 2021
माना के मुमकिन नहीं - तेरा मेरा हो जाना - पर सुना है इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते है ।
हर्ट टचिंग लाइन
चमक सूरज की नहीं( एडमिन द्वारा दिनाँक 25-03-2015 को प्रस्तुत )चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,खबर ये आसमाँ के अखबार की है।मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की...
माना के मुमकिन नहीं... तेरा मेरा हो जाना...पर सुना है इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते है । - हर्ट टचिंग लाइन
एक अजीब सा रिश्ता हैमेरे और ख्वाहिशों के दरमियाँ,वो मुझे जीने नही देतींऔर मैं उन्हें मरने नही देता। हर्ट टचिंग लाइन
इश्क़ जहरीला जंगल( आर्यन वर्मा द्वारा दिनाँक 14-06-2016 को प्रस्तुत )इश्क़ एक बहुत जहरीला जंगल है साहब,यहां सांप नहीं हमसफ़र डसा करते हैं। - हर्ट टचिंग लाइन
दर्द कितना खुशनसीब हैजिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,दौलत कितनी बदनसीब हैजिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है । - हर्ट टचिंग लाइन
जीत किसके लिए हार किसके लिए,ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,फिर ये इतना अहंकार किसके लिए। हर्ट टचिंग लाइन