मुझे रिश्तो की लम्बी -दिल शायरी
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों सेक्या मतलब - कोई दिल से हो मेरा तो एकशख्स ही काफी है ।
दिल शायरी
By Admin
October 31, 2021
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों सेक्या मतलब - कोई दिल से हो मेरा तो एकशख्स ही काफी है ।
दिल शायरी
तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता। दिल शायरी
सो जा ऐ दिल आज धुंध बहुत है - तेरे शहर मेंअपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं। दिल शायरी
आँखों से लड़े गेसु-ए-खमदार से उलझे,ये हैरत-ए-दिल रोज ही दो-चार से उलझे। दिल शायरी
तुम सा जहान में हसीन( पंकज कुमार द्वारा दिनाँक 11-07-2015 को प्रस्तुत )ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं। - दिल शायरी
पुकार के लाया( एडमिन द्वारा दिनाँक 30-11-2016 को प्रस्तुत )चल न उठके वहीं चुपके चुपके तू ऐ दिल,अभी उसकी गली से पुकार के लाया हूँ। - दिल शायरी
हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया। दिल शायरी