वैसे जाता नहीं कोई -दर्द शायरी
यूँ तो हमेशा के लिए यहाँ आता नहीं कोई,पर आप जिस तरह से गए वैसे जाता नहीं कोई।
दर्द शायरी
By Admin
October 31, 2021
यूँ तो हमेशा के लिए यहाँ आता नहीं कोई,पर आप जिस तरह से गए वैसे जाता नहीं कोई।
दर्द शायरी
दुनिया बहुत मतलबी( साज़िद द्वारा दिनाँक 17-10-2016 को प्रस्तुत )दुनिया बहुत मतलबी है,साथ कोई क्यों देगा,मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,तो बिना गम के प्यार कौन देगा। - दर्द शायरी
कभी हमने सोचा न था,तुमसे जुदा हो जायेंगे,सांसे खफा हो जायेंगी,हम दर-बदर हो जायेंगे,ख्वाबों में आकर इस-कदर,हमको जलाया ना करो,दीवाने हैं, दीवानों का क्या,इक दिन फना हो जायेंगे..। दर्द शायरी
जब कभी तेरा नाम लेते हैं,दिल से हम इन्तेकाम लेते हैं,मेरी बरबादियों के अफसानेमेरे यारों का नाम लेते हैं। दर्द शायरी
मेरे दर्द की कैफियत( एडमिन द्वारा दिनाँक 03-03-2019 को प्रस्तुत )बहुत जुदा है औरों सेमेरे दर्द की कैफियत,ज़ख्म का कोई पता नहीं औरतकलीफ की इन्तेहाँ नहीं। - दर्द शायरी
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते। दर्द शायरी
काश उनको पता होता मेरे दर्दे दिल की चुभन,तो वो हमको बार-बार न सताया करते,जिस बात से हम उनसे रोज खफा होते हैंतो वो बात हमसे न बताया करते,ये बात भी ऐसी है जोकि कोई...