सच्ची मोहब्बत मिलना -लव शायरी
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।
लव शायरी
By Admin
October 31, 2021
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।
लव शायरी
ख्वाब नहीं एहसास हो( अंकित द्विवेदी द्वारा दिनाँक 17-03-2018 को प्रस्तुत )सिर्फ ख्वाब नहीं एहसास हो तुम,मेरी किसी दुआ का जवाब हो तुम,मालूम नहीं दूँ क्या नाम तुम्हें अपने जहां में,मेरे लिए तो सारा जहां...
प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है,प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है,सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग,जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है। लव शायरी
आपको पाने के लिये( मनीष कुमार सिंह द्वारा दिनाँक 09-05-2017 को प्रस्तुत )माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,दिल की क्या औकात आपके सामने,हम तो जान भी...
ज़िंदगी बन के रहो( आस्था पंडित द्वारा दिनाँक 10-08-2018 को प्रस्तुत )ऐ काश कि कोई ऐसा वक़्त भी आये,तू मेरे करीब... हमसफ़र हमख्याल हो,मेरी जुस्तजू बन के रहे हो हर कदम,अब मेरे संग मेरी ज़िंदगी...
मेरे लबों को( एडमिन द्वारा दिनाँक 07-12-2016 को प्रस्तुत )खुदा करे वो अचानक सामने आकर, मेरे लबों को कुछ नए सवाल दे जायें। - लव शायरी
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे,मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे। - लव शायरी