तनहा छोड़ जाते हो
( एडमिन द्वारा दिनाँक 18-11-2015 को प्रस्तुत )
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,जानते हो कि लगता है डर तन्हाइयों से,फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम।
– तन्हाई शायरी
तनहा छोड़ जाते हो
( एडमिन द्वारा दिनाँक 18-11-2015 को प्रस्तुत )
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,जानते हो कि लगता है डर तन्हाइयों से,फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम।
– तन्हाई शायरी
ज़िन्दगी वो थी
( एडमिन द्वारा दिनाँक 19-11-2015 को प्रस्तुत )
उस से बिछड़े तो मालूम हुआकि मौत भी कोई चीज़ है फ़राज़ज़िन्दगी वो थी………. जो हमउसकी महफ़िल में गुज़ार आए ।
– तन्हाई शायरी
दिल की तन्हाई
( एडमिन द्वारा दिनाँक 27-10-2015 को प्रस्तुत )
सौ बार चमन महका,सौ बार बहार आई,दुनिया की वही रौनक,दिल की वही तन्हाई।
– तन्हाई शायरी
मेरी मोहब्बत है वो
( एडमिन द्वारा दिनाँक 24-09-2015 को प्रस्तुत )
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही ।
– तन्हाई शायरी